- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
भोपाल में मिले कोरोना संक्रमण के 14 नए मरीज, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
भोपाल। प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर चौकन्ना है। इस बीच राजधानी भोपाल में कोरोना के 14 नए मरीज मिलने से चिंतित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई। बैठक में शिवराज ने विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भोपाल शहर में फेस मास्क उपयोग का अभियान चलाने के निर्देश दिए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। नए वेरिएंट के प्रति सब सजग रहें। सावधानी बरतें और टेस्ट संख्या भी बढ़ाई जाए। वह भी जागरुकता अभियान को गति देंगे। कोरोना मरीजों के परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। संक्रमित को आइसोलेट किया जाएगा। सारे प्रदेश में एहतियात बरती जाए। इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित सीएस और अन्य अफसर मौजूद रहे।
20 नए मरीज
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं। इनमें 14 भोपाल और 5 इंदौर से है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 119 है।