मप्र में कोरोना के 9603 नए मरीज, 4 की मौत

मप्र में कोरोना के 9603 नए मरीज, 4 की मौत
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 9603 नए केस मिले हैं। कोरोना से चार मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। वहीं, नए संक्रमितों को मिलाकर एक्टिव केस 55 हजार के पार पहुंच चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 12.4% हो गया है। शुक्रवार को विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिले के सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है।

भोपाल में एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा गुरुवार को सामने आया है। यहां एक ही दिन में 1991 केस मिले हैं। इनमें 122 बच्चे भी शामिल हैं। भोपाल में इसके पूर्व 28 अप्रैल 2021 को दूसरी लहर के दौरान 1853 केस सामने आए थे और तीन मौत हुई थी। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 9800 पर पहुंच गई है। 9665 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 128 अस्पताल में भर्ती है। अब तक 1 लाख 38 हजार 852 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 28 हजार 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बीते 24 घंटों में इंदौर में 2838 तो ग्वालियर में 720 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्वालियर में नए संक्रमितों में 89 बच्चे भी शामिल हैं। आगर-मालवा ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां एक भी नया केस नहीं है और न ही एक्टिव केस हैं। ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन का बेटा कोरोना संक्रमित मिला है। जेएएच के 12 डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। क्राइम ब्रांच के दो जवान, एसपी ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल समेत 12 पुलिस जवान संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

Tags

Next Story