कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, इंदौर और भोपाल में तेजी से बढ़ रहे हैं नए मरीज

कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, इंदौर और भोपाल में तेजी से बढ़ रहे हैं नए मरीज
X

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। तीसरी लहर में भी राज्य के दो बड़े शहर इंदौर और भोपाल कोरोना के बड़े हाटस्पाट बन गए हैं। इंदौर नये मामलों में लगातार दो दिन से पुराने रिकार्ड तोड़ रहा है। यहां बीते 24 घंटे में रिकार्ड 1890 नये मामले सामने आए हैं, जबकि राजधानी भोपाल में भी 1398 नये संक्रमित मिले हैं।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएस सैत्या द्वारा रविवार देर रात जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 11,090 लोगों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1890 नए संक्रमित मरीज मिले। संक्रमण की दर 17 फीसदी से अधिक पहुंच गई। इंदौर में अब तक मिले कोविड संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पूर्व कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 25 अप्रैल 2021 को यहां 1841 संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद एक दिन पहले यह रिकार्ड टूटा और रविवार को यहां कोरोना के 1852 नये संक्रमित मिले। अब इंदौर ने लगातार दूसरे दिन एक दिन में सर्वाधिक नये मरीज मिलने का नया रिकार्ड बनाया है।

हालांकि, यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 1398 है। जिले में अब तक 32 लाख 85 हजार 505 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें एक लाख 67 हजार 014 पाजिटिव पाए गए। इनमें से अभी तक एक लाख 55 हजार 303 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को भी 517 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। अब यहां सक्रिय मरीज बढ़कर 10,303 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और होम आयसोलेशन में उपचार जारी है।

इधर, राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 के दौरान 7160 सैंपलों की जांच में कोरोना के 1398 मरीज मिले हैं। यहां संक्रमण दर 20 फीसद रही। इनमें भोपाल के एक आईएएस अधिकारी और 104 बच्चे भी शामिल हैं। इसके साथ ही भोपाल में अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 1,32,471 हो गई है।दोनों बड़े शहरों के अलावा राज्य में कोरोना के नये हाट स्पाट बन रहे शहर ग्वालियर में 600, जबलपुर में 593, सागर में 338 और उज्जैन जिले में 221 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

Tags

Next Story