मप्र में 24 घंटों में मिले 26 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केसों की संख्या 160 के पार हुई

मप्र में 24 घंटों में मिले 26 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केसों की संख्या 160 के पार हुई
X
सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में सामने आए

भोपाल। मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। प्रदेश भर में आज शुक्रवार को कोरोना के 26 नए संक्रमित मिले है। जिसके बाद प्रदेश भर में कुल एक्टिव केसों की कुल संख्या 164 हो गई है। इसमें भोपाल में 90, इंदौर में 42, जबलपुर में 11, ग्वालियर में 4, खंडवा में 3, नर्मदापुरम में 5, नरसिंहपुर में 2, बड़वानी, सागर, राजगढ़ और उज्जैन से 1-1 कोरोना के एक्टिव केस शामिल हैं।

गुरूवार को सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में मिले है। स्टेट कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार भोपाल में 12, इंदौर में 6, खंडवा में 3, नर्मदापुरम-नरसिंहपुर में 1-1 नए मरीज मिले हैं।चिंताजनक बात ये है की इन मरीजों में अधिकांश लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है। इसके बावजूद यह संक्रमण की चपेट में आ गए है। हालांकि सभी की हालत स्थिर बानी हुई है। कोई भी गंभीर हालत में नहीं है। राज्य भर में गुरूवार को कुल 144 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई थी। जिसमें से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद राज्य में संक्रमण की दर 3.4 हो गई है।

Tags

Next Story