- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में युद्धस्तर पर होगा टीकाकरण : शिवराज सिंह
भोपाल। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश आने-जाने वाली बसों पर रोक 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले यह रोक 30 मार्च तक के लिए लगाई गई थी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज प्रेसवार्ता में की।
आज समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी, सीएमएचओ, जिला पंचायत की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 31, 2021
इसमें विशेषकर 3 मुद्दों पर चर्चा होगी
- #COVID19 के संक्रमण को रोकने के प्रयास।
- IITT रणनीति की हम रिव्यू करेंगे।
- आवश्यक व्यवस्थाओं और वैक्सीनेशन पर हमारा बल होगा। #MPFightsCorona pic.twitter.com/7qOvy7gaUx
मुख्यमंत्री ने कहा कि रंग पंचमी पर भी कोई जुलूस या चल समारोह नहीं होगा क्योंकि यदि इसकी अनुमति दी गई तो वह घातक होगी। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जहां कड़ाई की जरूरत होगी वहां और कड़ाई की जाएगी। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे टीकाकरण जरूर कराएं। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे। जिन जिलों में संक्रमण अधिक है वहां टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क को लेकर भी सख्ती होगी।
युद्ध स्तर पर होगा टीकाकरण -
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जिन जिलों में ज्यादा केस हैं वहां युद्ध स्तर पर टीकाकरण चलेगा। संक्रमण बढ़ रहा है आज भी 2332 के आसपास केस आए हैं। हम अधिकतम केस मानकर व्यवस्था करेंगे। उपचार की संपूर्ण व्यवस्था की समीक्षा करूंगा। सीएम बोले आज मैंने कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, मेडिकल कॉलेज के डीन,सीएमएचओ की बैठक बुलाई है। जिसमें तीन बिन्दुओं पर बैठक में चर्चा होगी। पहला आने वाले समय में कोरोना के क्या आंकड़े हो सकते है, क्या व्यवस्था है इस पर चर्चा होगी। अस्पताल में बिस्तर की कमी नहीं होनी चाहिए यह चैलेंज है हमारे सामने। संक्रमितों के निकटतम लोगों की पहचान और उन्हें क्वारंटाइन करने की व्यवस्था। जरूरत पड़े तो फैसले भी करेंगे। मास्क के लिए सख्ती जरूरी है, इस पर भी चर्चा करुंगा।