टीकाकरण महाभियान : प्रदेश में 15 लाख से अधिक ने लगवाई वैक्सीन

टीकाकरण महाभियान : प्रदेश में 15 लाख से अधिक ने लगवाई वैक्सीन
X

भोपाल। प्रदेश में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बुधवार को चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान-6 के दौरान बुधवारशाम 6 बजे तक 15 लाख 84 हजार 887 नागरिकों का हुआ टीकाकरण।राज्य में अब तक 7 करोड़ 66 लाख 49 हजार 821 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है।

इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे पहले वैक्सीन लगवाएं और फिर काम पर जाएं। यह बात मंत्री डॉ. चौधरी ने बुधवार सुबह नेहरू नगर चौराहा स्थित पीठा पर पहुंचकर श्रमिकों से कही। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाया है, वह वैक्सीन लगवाएं, इसके बाद काम पर जाएं।

श्रमिकों के लिये उनके एकत्रित होने वाले स्थान (पीठा) पर बनाया गया टीकाकरण केन्द्र श्रमिकों के आने के साथ बुधवार सुबह ही शुरू कर दिया गया। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि हमारे श्रमिक बंधु जानकारी के अभाव में अथवा टीकाकरण केन्द्र पास में नहीं होने पर कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवा पा रहे थे। ऐसे में उनके एकत्र स्थल (पीठा) पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान-6 में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। पीठा पर बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पर सुबह से ही टीका लगाना शुरू कर दिया गया, जिससे श्रमिक बंधु आसानी से टीका लगवा सकें।

डॉ. चौधरी ने कहा कि ऐसे श्रमिक जो अपने निवास स्थान को छोड़कर महानगरों में रोजगार के लिये अस्थायी तौर पर आते हैं, वह भी कोरोना टीके से वंचित नहीं रहें, इसके दृष्टिगत श्रमिक बंधुओं के एकत्रित होने के स्थान (पीठा) पर टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समन्वय कर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।

Tags

Next Story