- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
देश का पहला फिट इंडिया क्लब लॉन्च: CM बोले- फिटनेस के लिए अतीत से जुड़े, केंद्रीय मंत्री ने कहा- स्वस्थ युवा, विकसित भारत की नींव
Fit India Club Bhopal
Fit India Club Bhopal: भोपाल। रविवार को भोपाल में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया फिट इंडिया क्लब का उद्घाटन करने उपस्थित हुए। इस मौके पर कई खेल अधोसंरचनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन भी हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर अंग्रेजों के खिलाफ घुड़सवारी करते हुए युद्ध लड़ा। साथ ही, उन्होंने महाराणा प्रताप को भी प्रेरणा का स्रोत बताया।
'फिट इंडिया' पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित
कार्यक्रम के दौरान खेल और युवा कल्याण विभाग ने ‘फिट इंडिया’ पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग, खेल विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव, भोपाल की मेयर मालती राय, भाजपा नगर अध्यक्ष रविंद्र यति और राहुल कोठारी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
युवाओं को गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर फिटनेस को एक उद्देश्य बनाना होगा - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि फिट इंडिया के आंदोलन को सफल बनाने के लिए हमें भारत के गौरवशाली अतीत से भी जुड़ना जरूरी है। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई और महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धाओं का उदाहरण दिया, जिन्होंने कठिन समय में भी साहस और वीरता का परिचय दिया। रानी लक्ष्मीबाई ने युद्ध के दौरान अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर घुड़सवारी की, और महाराणा प्रताप की वीरता देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फिटनेस के प्रति हमारे दृष्टिकोण को केवल फिल्मी सितारों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, बल्कि यह महान क्रांतिकारियों जैसे चंद्रशेखर आजाद से प्रेरित होना चाहिए। उन्होंने फिटनेस फॉर नेशन के विचार को आगे बढ़ाते हुए देश के पहले फिट इंडिया क्लब की आधारशिला रखी है।
उत्तम स्वास्थ्य, समृद्ध जीवन का आधार....
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 19, 2025
आज भोपाल में केंद्रीय मंत्री श्री @mansukhmandviya जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मध्यप्रदेश के पहले 'फिट इंडिया क्लब' के पहले चरण का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण का भूमिपूजन किया। साथ ही उत्तराखंड में आयोजित… pic.twitter.com/BRcjt1HG5P