- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
भाजपा विधायक गोपीलाल ने बरैया को दिया वोट, बोले -मुझे पता ही नहीं
भोपाल, विशेष संवाददाता। राज्यसभा की मप्र से रिक्त हुईं तीन सीटों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से प्राप्त कर ली हैं। शुक्रवार 19 जून को इन तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह विजयी रहे। वहीं दिग्विजय सिंह को प्राथमिकता दिए जाने से कांग्रेस के फूलसिंह बरैया राज्यसभा नहीं पहुंच सके।
उल्लेखनीय है कि मप्र में रिक्त तीन सीटों में से दो भाजपा सांसदों प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया तथा तीसरी कांग्रेस के दिग्वजय सिंह का कार्यकाल पूरा हो जाने से खाली हुई। भाजपा ने अपने दोनों ही प्रत्याशी बदले तथा कांग्रेस छोडक़र आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रथम बरीयता देते हुए अपना प्रत्याशी बनाया। वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से दिग्विजय सिंह को प्रथम बरीयता देकर मैदान में उतारा। कांग्रेस के द्वितीय बरीयता वाले प्रत्याशी बसपा की राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले फूलसिंह बरैया थे। तीनों ही विजयी रहे प्रत्याशियों की जीत पहले से सुनिश्चित मानी जा रही थी, परिणाम भी यथानुकूल ही निकले। इस तरह मप्र से भाजपा के दो तथा कांग्रेस के एक प्रत्याशी को राज्यसभा सदस्य के रूप में चुन लिया गया है।
जाटव ने बरैया को दिया वोट, बोले मुझे पता ही नहीं
राज्यसभा चुनाव में भाजपा को दो मतों का नुकसान हुआ है। गुना से भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्थान पर फूलसिंह बरैया के पक्ष में मतदान किया। बताया गया कि भाजपा संगठन के सामने उन्होंने गलती से ऐसा हो जाने की बात कही। जबकि 'स्वदेश' से फोन पर चर्चा में श्री जाटव ने क्रॉस मतदान को लेकर अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि मैंने तो संगठन के आदेश पर श्री सिंधिया के लिए मतदान किया। मुझे जानकारी नहीं कि क्रॉस मतदान कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि मेरा मत निरस्त होने की जानकारी भी मुझे नहीं है। वहीं भाजपा विधायक जुगल किशोर बागड़ी का मत गलत मतदान करने के चलते निरस्त हो गया।