मप्र में गिरा दिन-रात का तापमान, आज से सक्रिय होगा नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस

मप्र में गिरा दिन-रात का तापमान, आज से सक्रिय होगा नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस
X

भोपाल। ओले, बारिश और आंधी का दौर खत्म होने के बाद सोमवार को मध्यप्रदेश के शहरों में दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट देखी गई। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहेगा। रात में पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो रहा है, लेकिन फिलहाल बारिश होने का अनुमान नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 10 मार्च तक मौसम साफ रहेगा।

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 1 से 3 मार्च तक पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। 35 से अधिक जिलों में ओले भी गिरे और आंधी की रफ्तार 74 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दतिया, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। सोमवार को भी बालाघाट के मलाजखंड में हल्की बारिश हुई। वहीं, कई शहरों में दिन का टेम्प्रेचर लुढ़क गया। इससे पहले सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 22 जिलों में दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट हुई। धार में पारा 2.7 डिग्री लुढ़ककर 28.9 डिग्री पर आ गया। खजुराहो में पारा 3 डिग्री लुढ़का, जबकि मंडला में 2.2 डिग्री, दमोह में 1 डिग्री, सीधी में 2 डिग्री, मलाजखंड में 1.5 डिग्री, जबलपुर में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में शिवपुरी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 25 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव, गुना और रायसेन में भी तापमान 27 डिग्री से कम रहा। खरगोन और नरसिंहपुर में टेम्प्रेचर 32 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के अनुसार अनुसार वर्तमान में पूर्वी मध्यप्रदेश से लेकर विदर्भ होते हुए तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण प्रदेश के मौसम में भी ठंडक है। 5 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है। हालांकि इसका प्रदेश में कम ही असर रहेगा।

Tags

Next Story