सीएम चौहान ने केंद्रीय मंत्री से बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग की

सीएम चौहान ने केंद्रीय मंत्री से बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग की
X
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान

नईदिल्ली/ भोपाल।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय दिल्ली के दौरे पर है। वह प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज सीएम ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग की।यह जानकारी मुख्यमंत्री चौहान ने ट्विटर के माध्यम से दी।

सीएम ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया की प्रदेश में बासमती चावल का उत्पादन 13 जिलों में किया जाता है और इससे प्रदेश के लगभग 80 हजार किसान जुड़े हुए हैं। किसानों के हित और चावल की गुणवत्ता को देखते हुए मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जी.आई. टैग देना उचित होगा। यह चावल किसानों द्वारा विदेशों में भी निर्यात किया जाता है, जिससे लगभग तीन हजार करोड़ की विदेशी मुद्रा प्रतिवर्ष आती है। मध्यप्रदेश के 13 जिलों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, जबलपुर और नरसिंहपुर में उत्पादित होने वाले चावल को बासमती टैग न दिये जाने से किसानों को जो लाभ मिलना चाहिए वह अभी नहीं मिल पा रहा है।इसके बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री चौहान को केन्द्र सरकार से जीआई टैग के लिए संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।





Tags

Next Story