एटलस का विज्ञापन दिखा मोदी को अलविदा कहने का आह्वान कर ट्रोल हुए दिग्विजयसिंह

एटलस का विज्ञापन दिखा मोदी को अलविदा कहने का आह्वान कर ट्रोल हुए दिग्विजयसिंह
X
ट्वीटर पर यूजर्स ने लिया आड़े हाथ

भोपाल।अपने बयानों की वजह से राजनितिक सुर्खियों में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों ट्विटर पर एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे है। मप्र के पूर्व सीएम और राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने साईकिल दिवस पर एटलस साइकिल कंपनी के बंद होने को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा की "अब मोदी जी को अलविदा कहने का समय आ गया है।" इस ट्वीट के बाद से उनके फॉलोवर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।


एक यूजर ने लिखा अजित पांडे ने लिखा क्या सुबह-सुबह पकाते रहते हो चाचा तुम्हारे विदाई के बाद भी मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे देश के??,


वहीँ दूसरे यूजर ने जेपी सिंह ने लिखा -

एक अन्य यूजर प्रदीप छेरिया ने लिखा की मोदी जी को अलविदा कहने के चक्कर में कांग्रेस कई राज्यों से विदा हो गई।


एक अन्य यूजर पियूष गुप्ता ने उपहास उड़ाते हुए लिखा की साइकल कम्पनी बंद हो गई तो नरेंद्र मोदी जिम्मेदार भाई वह।

वहीँ एक यूजर मोदी फैन एकाउंट से खैरियत पूछते हुए लिखा सर तबियत तो ठीक है ना आपकी। कोरोना काल में अनिश्चितता बढ़ गई है। आप दवाई ले अपना ध्यान रखें आम जनता को दवा मिले ना मिले नेताओं को दवा मिल जाती हैं।

Tags

Next Story