पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह को लिखा पत्र, मजदूरों के लिए की मांग

पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह को लिखा पत्र, मजदूरों के लिए की मांग
X

भोपाल। प्रदेश में सत्ता से बाहर होने के बाद से कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कांग्रेस के बड़े नेता पत्रों के माध्यम से सरकार के सामने अपनी मांग रख रहें है। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र लिखकर संबल के तहत श्रमिकों को 7500 रूपए देने कि मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है की कहा कि प्रधानमंत्री ने नारा दिया है जान भी और जहान भी अर्थात हमें नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना है और उनकी आजीविका का भी ।उन्होंने लिखा की हमें अपने मजदूर एवं किसान भाइयों की आजीविका को लेकर चिंता करने की आवश्यकता है। .उन्होंने आगे लिखा की मैंने आपसे पूर्व में भी आग्रह किया था कि श्रमिकों के पास पिछले डेढ़ महीने से कोई काम नहीं है और उनकी आजीविका संकट में है। इसलिए उन्हें तीन महीने तक 7500 रुपए प्रति माह की राहत दी जाए।उन्होंने कहा की संबल योजना के तहत वर्तमान में 1903 श्रमिकों को लाभ दिया गया है। जबकि इस घड़ी में योजना में पंजीबद्ध कुल श्रमिक करोड़ों से भी अधिक है। इसी के साथ उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से अपील की है कि वो सम्बल योजना को उचित ढंग से लागू करें।


Tags

Next Story