Jabalpur News: पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, आपस में भिड़े किराएदार,गई कई लोगों की जान

Jabalpur News: पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, आपस में भिड़े किराएदार,गई कई लोगों की जान
X
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जबलपुर के गोहलपुर थाना इलाके का बताया जा रहा है यहां शांति नगर में रहने वाले दो किराएदार पानी को लेकर आपस में भीड़ गए। पूरा विवाद पानी बहने को लेकर था, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों किराएदार एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर कई बार किया तो वही उनको बचाने में जीजा साले घायल हो गए।

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर पानी को लेकर विवाद सामने आया है जहां एक तरफ भीषण गर्मी का दौर पूरे देश में जारी है, हर जगह पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है मगर वहीं जबलपुर में एक ऐसा ही मामला सामने है जहां पानी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, दो किराएदार नल के नीचे पानी बहने को लेकर आपस में ही भिड़ गए और यह विवाद तब तक शांति हुआ जब तक किसी एक व्यक्ति की मौत नहीं हो गई।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जबलपुर के गोहलपुर थाना इलाके का बताया जा रहा है यहां शांति नगर में रहने वाले दो किराएदार पानी को लेकर आपस में भीड़ गए। पूरा विवाद पानी बहने को लेकर था, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों किराएदार एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर कई बार वार किया तो वहीं उनको बचाने में जीजा और साले घायल हो गए।

स्थानियों ने जब इस विवाद को देखा तो वह बीच बचाव में आए इसके बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों की हालत होने खराब पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले पर गोहलपुर थाना प्रभारी का कहना है, कि फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।

हालांकि ऐसा पहला मामला नहीं है कि जब पानी को लेकर दो पक्षों विवाद हुआ है इसको लेकर दिल्ली देश की राजधानी में भी पानी को लेकर विवाद छुड़ा हुआ है, दिल्ली में लोग टैंकर के पीछे भीड़ लगाकर पानी भरते हुए देखे जा रहे हैं। वहां की स्थिति इस प्रकार से हो गई है कि लोगों को पानी पूरे तरीके से मिल नहीं पा रहा है।

Tags

Next Story