गंजबासौदा बेहलोट बायपास पर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की सामग्री जलकर खाक

गंजबासौदा बेहलोट बायपास पर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की सामग्री जलकर खाक
X
आग बुझाने नपा की फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर

गंजबासौदा/वेब डेस्क। गंजबासौदा के बेहलोट बायपास मार्ग पर स्थित जय पैलेस के सामने सुनील साहू की जनरल स्टोर व ब्रेकरी की दुकान में रात्रि करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। आग का कारण तो अभी अज्ञात है आग बुझाने के लिये नगर पालिका परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव भी सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड के पहुँचते ही आनन फानन में आग बुझाने का कार्य प्रारम्भ हुआ। खबर लिखे जाने तक आग पर अंकुश पाया जा चुका है लेकिन उक्त घटना में दुकान मालिक की एक चार पहिया वाहन सहित लाखों की सामग्री जल कर खाक हो गई है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नपा सांसद प्रतिनिधि श्री यादव के तत्काल सक्रिय होने से एक बड़ा हादसा टल गया अन्यथा अगर आग ज्यादा फैल जाती और गाड़ी की गैस किट फट जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

Next Story