- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
बॉक्सिंग में मप्र अकादमी के गौरव चौहान ने देश को दिलाया स्वर्ण पदक
X
By - Swadesh Digital |10 Dec 2019 12:15 AM IST
भोपाल। नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई खेल (सैफ गेम्स) में बॉक्सिंग अकादमी के पूर्व खिलाड़ी गौरव चौहान ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी सनाउल्ला को 4-1 से परास्त कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गौरव चौहान ने नेपाल के मुक्केबाज को 5-0 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। यह जानकारी खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने सोमवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 से 2017 तक मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी रहे गौरव चौहान ने बॉक्सिंग प्रशिक्षक रोशनलाल ने प्रशिक्षण लिया। वे 2017 से 2018 तक अकादमी के एसोसिएट मेंबर रहे हैं। सैफ गेम्स में गौरव चौहान के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल मंत्री जीतू पटवारी और खेल संचालक डॉ. एसएल थाउसेन ने बधाई दी है।
Next Story