- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
नगरपालिका परिषद ने किया घाट निर्माण का भूमिपूजन, वर्षो से थी मांग
आमला। नगर की जीवनदायिनी के नाम से विख्यात माँ चंद्रभागा नदी पर महिलाएँ गौर विसर्जन करने के साथ ही अनेक धार्मिक कार्यो भुजरिया विसर्जन, भगवान गणेश व माँ दुर्गा की प्रतिमा, जाग विसर्जन दीपदान जैसे कार्य करने के लिए माँ चन्द्रभागा नदी पर एकत्रित होते है लेकिन यहाँ घाट निर्माण नहीं होने के कारण नगरवासियो को परेशानी का सामना करना पड़ता था ओर घाट निर्माण की मांग नगर की महिलाओ के साथ ही जागरूक नागरिकों द्वारा लम्बे अरसे से की जा रही थी। जिसमे एमईएस द्वारा एनओसी की समस्या से भी अवगत कराया। नपा अध्यक्ष नितिन गाड़रे ने नगरवासियो की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए दिन सोमवार को नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर सहित पार्षदो की सहमति पर 4लाख 78 हजार रुपए से घाट के निर्माण कार्य का भूमिपूजन परिषद द्वारा किया गया। नपा परिषद द्वारा किये गये भूमिपूजन से नगरवासियों मे खुशी की लहर दौड रही हैं कि अब उनको ज्यादा परेशान नही होना पडेगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम मे नपाध्यक्ष नितिन गाड़रे, उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, सीएमओ नीरज श्रीवास्तव,
सभापति रोहित हारोडे, पार्षद अमित हुरमाडे़, खुशबू अतुलकर, अलका मानकर, पदमनी भुमरकर, ओमवती विश्वकर्मा, काशीबाई शेषकर, सुनील उईके, राकेश शर्मा, राकेश धामोडे सहित नपा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।