- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
भोपाल: कोचिंग शिक्षक ने दो मौसेरी बहनों को बनाया हवस का शिकार, अतिरिक्त पढ़ाई के लिए रोक लेता था लड़कियों को…
भोपाल। छोला इलाके में एक कोंचिग पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा दो मौसेरी बहनों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया । पीड़िता में एक नाबालिग भी शामिल है।
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक इलाके की एक बस्ती में दो बहनें एक साथ रहती हैं। इनमें एक मौसी की लड़की है। एक की उम्र 14 साल तो दूसरी की उम्र 20 साल है। दोनों ही बहनें प्रीत नगर में संचालित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए जाती हैं। यह कोचिंग वीरेन्द्र त्रिपाठी नामक युवक द्वारा संचालित की जाती है।
वीरेन्द्र द्वारा पढ़ाई के नाम पर दोनों बहनों को अलग-अलग समय बुलाया जाता था और उसके बाद अतिरिक्त कक्षा के नाम पर उन्हें रोककर जीव विज्ञान की पढ़ाई कराने के नाम पर अश्लील चित्र दिखाए जाते थे और फिर अश्लील बातें करते हुए उनके साथ अश्लील हरकतें भी की जाती थीं।
बीते माह 10 नवंबर को वीरेन्द ने पढ़ाई के नाम पर सुबह करीब साढ़े दस बजे 12वीं की 20 वर्षीय छात्रा को कोचिंग संस्थान बुलाया था। इसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद से छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दिया था।
बीते रोज शनिवार को आरोपी ने पीड़िता की मौसी को फोन कर उसके कोचिंग नहीं आने की शिकायत करते हुए कहा कि वह करीब एक माह से नहीं आ रही है, जबकि अब परीक्षा का समय आ रहा है। वह अब अतिरिक्त पढ़ाई भी करा रहा है। मौसी ने जब पीड़िता से इस संबध में बात की तो उसने दुष्कर्म की बात बता दी।
इसके बाद परिजन जब उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा रहे थे, तभी पीड़िता की मौसी की लड़की ने भी बताया कि उसके साथ भी इसी तरह से अश्लील हरकत आरोपी द्वार की जाती थी और उसके साथ भी इसी साल 6 अप्रैल को आरोपी ने दुष्कर्म किया था।
इसके बाद दोनों की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग दो मामले दर्ज कर आरोपी को रविवार सुबह उसके फरार होने से पहले हिरासत में ले लिया है।
मोबाइल में मिलीं सैकड़ों अश्लील फिल्में
पुलिस ने आरोपी का मोाबइल फोन भी जप्त कर लिया है। उसमें सैकड़ों की संख्या में अश्लील फिल्में मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा बहुत सारी सामग्री को आरोपी द्वारा हटा दी गई थी, जिसको भी पुलिस रिकवर कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ कर यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं आरोपी ने अन्य छात्राओं के साथ तो इस तरह की हरकत नहीं की है।
बीते चार माह में हो चुकी हैं कई वारदातें
शहर में इस तरह की बीते चार माह में कई वारदातें हो चुकी हैं। सिंतबर माह में तो चार दिन में इस तरह की तीन वारदातें सामने आयी थीं। इनमें कमला नगर इलाके में एक निजी स्कूल के शिक्षिक कासिम द्वारा तीन साल की मासूम के साथ कई दिनों तक यौन शोषण का मामला सामने आया था। इसके बाद कटारा हिल्स इलाके में एक शिक्षक द्वारा दसवीं के छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला भी सामने आ चुका है।
इसी तरह एक दिन के अंतराल पर ऐशबाग इलाके में स्कूल बैन में 5 साल की बच्ची के साथ बेड टच का मामला सामने आया था। इसी तरह से शाहजहांनाबाद इलाके में तो एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कृत्य कर उसकी हत्या कर दी गई थी।
शिक्षिका के बेटे और पति ने किया यौन शोषण
बागसेवनिया इलाके में एक महिला शिक्षिका के बेटे ने मासूम के साथ अश£ील हरकत कर दी थी, तो वहीं कटारा हिल्स इलाके में एक महिला शिक्षिका के पति ने 11 साल की बच्ची के साथ उस समय दुष्कर्म कर दिया था, जब शिक्षिका पड़ौस में गई थी। पुलिस इन सभी मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।