- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
Orange Alert In MP: Mp में मौसम ने ली करवट, अगले कुछ दिनों में इन भयंकर बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert
Orange Alert In MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब एक फिर मौसम ने करवट बदली है और बारिश ने अपना खेल खेलना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राज्य के पूर्वी क्षेत्र में इंदौर जिले के देपालपुर और पश्चिमी क्षेत्र में छतरपुर जिले के राजनगर में पिछले 24 घंटों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। देपालपुर में 148.6 मिमी, जबकि राजनगर में 112.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। भोपाल में 10.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, दमोह और पांढुर्ना जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इसी तरह विदिशा, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सतना और उमरिया जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय भागों पर बना चक्रवाती परिसंचरण अंतर्देशीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा। अगले 24 घंटों में इसके छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने की संभावना है। दोनों नदियों के संगम से मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में भारी वर्षा होगी। 30 जून को वर्षा की तीव्रता और फैलाव बढ़ जाएगा और यह मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य भागों तक फैल जाएगा।