- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
गृहमंत्री मिश्रा ने मास्क वाले बयान पर जताया खेद, कहा - मैं मास्क पहनूंगा
भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कल इंदौर में मास्क लगाने को लेकर दिए बयान पर प्रकट किया है। उन्होंने कहा की मेरा बयान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानता हूँ और मैं समाज के सामने खेद व्यक्त करता हूँ।
गृहमंत्री ने आज सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णत: गलत और माननीय प्रधानमंत्री की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है। मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूँगा और समाज से भी अपील करूँगा।
बता दें कल इंदौर में पत्रकारों ने मंत्री नरोत्तम से जब मास्क पहनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि वह मास्क नहीं पहनते और बाद में उन्होंने इसकी वजह स्वास्थ्य संबंधी कारण बताई थी, लेकिन आज सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान इस बयान के लिए खेद व्यक्त किया है।
मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2020
मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और #COVID19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ। pic.twitter.com/X516JJ4NGL