आम जनता के दुख-दर्द के लिए कांग्रेस को कभी भी चिंता नहीं होती : गृहमंत्री मिश्रा

आम जनता के दुख-दर्द के लिए कांग्रेस  को कभी भी चिंता नहीं होती : गृहमंत्री मिश्रा
X

भोपाल। गृहमंत्री मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण गंभीर चिंता का विषय है।यह संकट सिर्फ भोपाल और मध्यप्रदेश में ही नहीं, दुनिया के कई देशों में है। मौजूदा स्थिति और कदमों को लेकर आज शाम को बैठक हो रही है। इसमे चर्चा कर और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

वही कांग्रेस सरकार पर निशाना सहते हुए कहा कांग्रेस की पूरी राजनीति अब सिर्फ भाजपा पर सवाल उठाने पर केंद्रित हो गई है। वचन पत्र में जनता से किए गए जिन वादों को लेकर कांग्रेस प्रदेश में आई थी, 15 महीने की सरकार में उन पर क्या और कितना अमल किया गया, इस बारे में उनका एक भी नेता कोई बात नहीं करता।आम जनता के दुख-दर्द के लिए कांग्रेस को कभी भी चिंता नहीं होती, लेकिन इनके नेताओं को अपनी सुख-सुविधाओं की चिंता हमेशा बनी रहती है।कांग्रेस का तो किस्सा ही अलग है। इसके युवा नेता साथ रहना ही नहीं चाहते और बुजुर्ग नेताओं की इनकी पार्टी में कोई सुनता ही नहीं है। बुजुर्ग नेताओं की इस तरह की अनदेखी देखकर हमें भी पीड़ा होती है।

अपराध मुक्त हो प्रदेश हमारा

उन्होंने आगे कहा की मध्यप्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, हमारी सरकार अपराधमुक्त प्रदेश के लिए अभियान चला रही है। शेखर लोधी नाम के एक हत्या के आरोपी को भी दबोचा गया है। कांग्रेस की सरकार के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी, अब इसे दुरुस्त कर रहे हैं।





Tags

Next Story