- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कोरोना संकट के चलते आइफा आयोजन की राशि राहत कोष में होगी जमा
भोपाल। प्रदेश सरकार ने आईफा अवार्ड समारोह में खर्च होने वाले 700 करोड़ रुपयों को मुख्यमंत्री राहत कोष में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। सीएम ने कहा की इस राशि के मुख्यमंत्री राहत कोष में हस्तांतरित होने से बड़ी संख्या में कोरोनासंक्रमण से प्रभावित लोगों का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में कहै की प्रदेश में आइफा समारोह के आयोजन की योजना बनाई गई थी. जिसके लिए धनराशि का प्रावधान किया गया था। वर्तमान समय में कोरोना संकट के चलते इस राशि को राहत कोष में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कोरोना आपदा की समीक्षा करते हुए कहा की संक्रमित क्षेत्रों को हॉट-स्पॉट घोषित कर उजागर किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को निर्देश दिया की दूध, फल, सब्जी आदि कि आपूर्ति नहीं रुके इसका ध्यान रखें।
आइफा समारोह का आयोजन प्रदेश में मार्च के महीने में होना था। पिछली सरकार ने इसके आयोजन की योजना बनाई थी। जिसे कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया गया है।