कोरोना नियमों के साथ हुई जेईई मेंस परीक्षा, हाथ सेनीटाईज कर छात्रों को मिला प्रवेश

कोरोना नियमों के साथ हुई जेईई मेंस परीक्षा, हाथ सेनीटाईज कर छात्रों को मिला प्रवेश
X

भोपाल। प्रदेश के 11 जिलों में बनाये गए कुल 26 परीक्षा केन्द्रों पर आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स) शुरू हुई। कोरोना संकट के बीच हुई इस परीक्षा में छात्र दो गज की दूरी बनाये नजर आये। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने हैंड सैनिटाइज कराने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

आज सुबह पहली पारी में भोपाल के चार परीक्षा केन्द्रों पर करीब आठ सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में 6 दिन तक होगी। राजधानी में परीक्षा के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं। हर शिफ्ट में 240 स्टूडेंट्स ही परीक्षा दे सकते हैं। भोपाल से इस बार करीब 7 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। इनमें से करीब 2500 छात्र आसपास के शहरों के हैं। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर आसपास के जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए सात स्थानों पर परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।पहली पाली की परीक्षा होने के बाद दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शुरू हुई है।राजधानी भोपाल के अलावा उज्जैन, सतना, सागर, रीवा, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, भोपाल, बैतूल और बालाघाट में कुल छह परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।


Tags

Next Story