- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
ISSF वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरे दिन जीते दो पदक, रिथम और वरुण ने दर्ज की जीत
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स में चीन ने गोल्ड, हंगरी ने सिल्वर और भारत को ब्राॅन्ज मिला। भारत के लिए ब्रॉन्ज नर्मदा नितिन राजू और आर पाटिल ने जीता।
वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स में चीन ने गोल्ड और ब्राॅन्ज एवं भारत ने सिल्वर हासिल किया। भारत की ओर से रिथम सांगवान और वरुण तोमर ने जीत दर्ज की। इससे पहले बुधवार को मेजबान भारत ने दो पदक अपने नाम कर शानदार शुरुआत हुई। भारत ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में चीन की ली जुई ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने रजत पदक हासिल किया।
इन देशों की टीमें हो रहीं शामिल
शूटिंग वर्ल्डकप में भारत समेत जर्मनी, इजरायल, अमेरिका, जापान, ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन, हंगरी, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, चीनी ताइपी, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, उज्बेकिस्तान की शूटिंग टीम हिस्सा ले रही हैं।