युवाओं को साधने कमलनाथ करेंगे वर्चुअल रैली

युवाओं को साधने कमलनाथ करेंगे वर्चुअल रैली
X

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सियासी फड़ल के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी की राह तलाश रही है। इसके लिए किसान,महिला, युवाओं को साधने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल गुरूवार को युवाओं के साथ संवाद करेंगे। वह वर्चुअल सभा को संबोधित करेंगे।

दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को युवाओं को सरकारी नौकरियां देने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। कमलनाथ ने मंगलवार देर शाम ट्वीट कर अपने कार्यकाल में युवाओं के लिए किए गए कामों का जिक्र किया था। लेकिन अब युवाओं को सीधे साधने के लिए कमलनाथ गुरुवार को युवा संवाद कार्यक्रम के तहत वर्चुअल सभा को संबोधित करेंगे। इस वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शाम 4 बजे से किया जाएगा। कांग्रेस सरकार में युवाओं के लिए किए गए काम की जानकारी साझा करेंगे।

Tags

Next Story