केंद्रीय विद्यालय आमला का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

केंद्रीय विद्यालय आमला का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित
X
छात्राओ ने मारी बाजी आई दसवी बारहवी मे टापर

आमला। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज दिनांक 12मई 2023 को सीबीएसई बारहवीं बोर्ड कक्षा का परीक्षा परिणाम 2023 जारी हुआ।जिसमे केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आने से छात्र छात्राओ और अभिभावकों में खुशी की लहर छा गई। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कुल 90 बच्चों में से 85 बच्चों ने सफलता अर्जित की जिसमें कला संकाय की छात्रा सरगम चंद ने 500 में से 451 अंक प्राप्त किए और विद्यालय की टॉपर रही। वाणिज्य संकाय में छात्रा प्रार्थना ने 441 अंक और विज्ञान संकाय से छात्रा महक भावसार ने 417 अंक प्राप्त करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

इसी तरह कक्षा दसवीं में कुल 102 छात्र छात्राओ में से 101 उत्तीर्ण होकर कुल रिजल्ट 99.02%रहा। जिसमें छात्रा वाणी 95.8प्रतिशत, छात्रा कशिश रावत और छात्रा अदिति गाडबे ने 94% अंक पाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाया।

इन सभी टॉपर्स और सभी सफल छात्र छात्राओ को प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ने बधाई देते हुए इनकी सफलता और परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सभी छात्र छात्राओ और अभिभावकों ने विद्यालय की बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन कि प्रशंसा की।

Tags

Next Story