ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: संभावनाएं हैं अपार, मध्यप्रदेश है निवेश को तैयार… जानिए क्‍यों एमपी है निवेश के लिए उत्‍तम स्‍थान।

संभावनाएं हैं अपार, मध्यप्रदेश है निवेश को तैयार… जानिए क्‍यों एमपी है निवेश के लिए उत्‍तम स्‍थान।
X

भोपाल: देश का हृदय मध्‍यप्रदेश लगातार विकास के पथ पर प्रगतिशील है, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, रोजगार एवं स्‍वच्‍छता में निरंतर अच्‍छा काम करता मध्‍यप्रदेश अब निवेश के क्षेत्र में भी प्रयासरत्‍न है जिसके चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन्वेस्टर समिट के लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

आइए जानते हैं कि क्यों मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए सबसे बेहतर विकल्प बनता जा रहा है:

निवेश के लिए क्‍यों उत्‍तम है मध्‍यप्रदेश:

1. एग्रीकल्चर के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा मध्‍यप्रदेश

- मध्यप्रदेश में सिंचित क्षेत्र 7.5 लाख हेक्टेयर था। जो अब बढ़ कर 45 लाख हेक्टेयर हो गया है। आने वाले 3 सालों में सिंचित क्षेत्र 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

- लगातार दस सालों तक मध्‍यप्रदेश ने 18 फीसदी से ज्यादा एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट की हासिल है।

- मध्यप्रदेश में प्राकृतिक संपदा भरपूर है और बिजली, सड़क, पानी सहित उद्योगों के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जो निवेश के लिए फायदेमंद साबित होंगी।

- मध्‍यप्रदेश वन संपदा, खनिज संपदा, कृषि संपदा, जल संपदा, जन संपदा एवं प्राकृतिक संपदा से भरपूर होने के कारण भारत की जीडीपी में 4.60% योगदान देता है।

- आज देश में गेहूं का सबसे ज्‍यादा उत्पादन करने वाला राज्‍य मध्यप्रदेश है। यहां का शरबती गेहूं न केवल देश में बल्कि दुनिया के कई देशों में पसंद किया जाता है।

2. निवेश के लिए अनुकूल माहौल

- 1.22 लाख एकड़ का लैंड बैंक तैयार, जिससे एक महीने के भीतर निवेशकों को भूमि आवंटन संभव।

- 24x7 बिजली उपलब्ध, जिससे उद्योगों को निर्बाध ऊर्जा सप्लाई मिलती है।

- 2.3 लाख किमी का मजबूत रोड नेटवर्क और 24,000 मेगावाट की स्थापित पावर कैपेसिटी।

3. शानदार बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक्स

- औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध।

- पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य।

- हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, और इंफ्रास्ट्रक्चर में निरंतर सुधार।

4. मध्यप्रदेश – देश का सबसे स्वच्छ राज्य!

- इंदौर लगातार 7वीं बार नंबर 1 स्वच्छ शहर!

- भोपाल को मिला सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब!

- महू कंटोनमेंट को भी स्वच्छता अवॉर्ड!

-भोपाल को 5-स्टार कचरा मुक्त शहर रेटिंग!

5. निवेश के लिए प्रमुख सेक्टर

- ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग

- फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल उपकरण

- कृषि और फूड प्रोसेसिंग

- आईटी और ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग)

- .लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग

- एयरोस्पेस और डिफेंस

- नवीकरणीय ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स

- पर्यटन और नगरीय विकास

मध्यप्रदेश में निवेश क्यों करें?

- व्यवसाय-अनुकूल वातावरण

- सरल नीतियां और सरकारी समर्थन

- पर्याप्त प्राकृतिक संसाधन

- शांत और सुरक्षित कार्य संस्कृति

- कौशलयुक्त मानव संसाधन की उपलब्धता

- उद्योगों के लिए अलग-अलग हब और कॉरिडोर

मध्यप्रदेश: निवेश के लिए एक सुनहरा अवसर

मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेकर उद्योगपति और निवेशक इस अपार संभावनाओं वाले राज्य में अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

Tags

Next Story