- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कृष्णा शर्मा ने विद्यालय में पाया प्रथम स्थान
भोपाल। राजधानी भोपाल के 'क्वीन मैरी हायर सेकण्डरी स्कूल' के कक्षा 12वीं की सीबीएससी परीक्षा में विद्यालय के छात्र कृष्णा शर्मा ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र कृष्णा शर्मा ने ना केवल कॉमर्स स्ट्रीम बल्कि पूरे स्कूल में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्र कृष्णा शर्मा बताते हैं कि वे ना किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट ना ही कोई ट्यूशन गए थे। उन्होंने पूरे साल सिर्फ स्वयं के अध्ययन (सेल्फ स्टडी) पर ध्यान दिया। कृष्णा शर्मा की माताजी श्रीमती नीलू शर्मा जो कि भोपाल की सुप्रसिद्ध भजन गायिका और माता रानी की बहुत बड़ी भक्त हैं। नीलू शर्मा 15 वर्षों से लगातार मां के भजनों की प्रस्तुति देती हुई आ रही है। उन्होंने कहा कि माता रानी के आशीर्वाद से उनके बच्चों पर सदा कृपा बरस रही है। कृष्णा का शर्मा है कि भविष्य में वह आईएएस बने तथा अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा में योगदान करें । कृष्णा की इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है। वार्ड 64 के पार्षद सुरेंद्र वाटिका, कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश मालवीय, विद्यालय की प्राचार्य, सचिव, पूर्व पार्षद किशन सिंह राजपूत एवं संजय कुंवर ने भी कृष्णा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।