क्षिप्रा स्पेशल ट्रेन का बदलेगा रूट, भोपाल में नहीं रुकेगी

क्षिप्रा स्पेशल ट्रेन का बदलेगा रूट, भोपाल में नहीं रुकेगी
X

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 4 के नियम घोषित करने के साथ रेलवे ने 40 रुटों पर 80 नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत मध्यप्रदेश में भी नई ट्रेनें शुरू हो रही है। रेलवे ने नई ट्रेनें शुरू करने के साथ कुछ ट्रेनों के तय रूटों में परिवर्तन भी किया है। इसी क्रम में क्षिप्रा स्पेशल ट्रेन का भी रुट परिवर्तन किया है। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर इंदौर व हावड़ा के लिए चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का भोपाल स्टेशन पर ठहराव खत्म कर दिया है।

कोरोना संक्रमण के पहल यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकती थी। लेकिन अब यह ट्रेन भोपाल में ना रूककर निशातपुरा होते हुए सीधे निकल जाएगी। इससे यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगाक्योंकि उन्हें संत हिरदाराम नगर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ेंगी। इस मामले में रेलवे का कहना है की इस ट्रेन को निशातपुरा से भोपाल स्टेशन तक लाने के बाद इंजन को अलग करके फिर दूसरी दिशा में लगाना पड़ता था। जिसके बाद यह ट्रेन दोबारा निशातपुरा से होकर जाती थी।

ट्रेन के परिचालन का समय -

जानकारी के अनुसार दौर-हावड़ा क्षिप्रा स्पेशल (02911) सप्ताह में शनिवार, मंगलवार, गुरुवार इंदौरसे रात 11.30 बजे चलकर तड़के 3.45 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरेंगी। इस तरह हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा स्पेशल (02912) हावड़ा से 14 सितंबर से चलेगी। यह सप्ताह में सोमवार, गुरुवार व शनिवार हावड़ा स्टेशन से शाम 5.45 बजे चलकर दूसरे दिन रात 9 बजे संत हिरदाराम नगर से इंदौर जाएगी।






Tags

Next Story