- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
प्रदेश में 20 अप्रैल तक शराब एवं 3 मई तक सिनेमाघर रहेंगे बंद
भोपाल। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सिनेमा घरों को 3 मई एवं शराब और भांग की दुकानों को 20 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
वाणिज्य कर विंभाग के उपसचिव एसडी रिछारिया ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश जारी किये है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को लिखा है की राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से शराब एवं भांग की दुकाने 20 अप्रैल 2020 तक एवं सिनेमा घर 3 मई तक बंद रहेंगे।
बता दें की प्रधानमंत्री द्वारा पहले घोषित किये लॉकडाउन के चलते राज्य में सिनेघर एवं शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जिसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण इन्हें बंद रखने की अवधि भी बढ़ा दी है।