कोरोना संक्रमण के चलते मानसून सत्र स्थगित, सर्वदलीय सहमति से हुआ फैसला

कोरोना संक्रमण के चलते मानसून सत्र स्थगित, सर्वदलीय सहमति से हुआ फैसला
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 728 नए मामले सामने आये है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई है। संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए विधानसभा का मानसून सत्र टाल दिया गया है।

दरअसल, आज सुबह सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मानसून सत्र टालने का निर्णय लिया। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बैठक में शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ, संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा , सज्जन सिंह वर्मा चर्चा कर स्थगित करने का फैसला लिया। इस बैठक में निर्णय लिया गया की विधानसभा सत्र को आगामी सूचना तक स्थगित रखने के लिए राज्यपाल को अनुमोदन किया जाएगा। शिवराज सरकार का पहला बजट जून-जुलाई में पेश होना था। पहले लॉकडाउन फिर राजयपाल की सेहत आदि कारणों से आगे बढ़ता चला गया। अब एक बार फिर 20 जुलाई को होने वाले मानसून सत्र को भी सर्वदलिय बैठक ने आगे बढ़ा दिया है, बैठक में अधिकतर नेताओं ने इसका समर्थन किया ।




Tags

Next Story