सीएम का निर्देश ,क्वारंटाइन सेंटर्स पर इस तरह बढ़ाया जाये मनोबल

सीएम का निर्देश ,क्वारंटाइन सेंटर्स पर इस तरह बढ़ाया जाये मनोबल
X

भोपाल। वैश्विक महामारी के रूप में उभरे कोरोना संक्रमण से देश भर में 42 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित है। प्रदेश में भी संक्रमण के रोजाना नए मामले सामने आ रहें है। ऐसे में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं या क्वारंटाइन सेंटरों में हैं उनका मनोबल और हिम्मत धीरे-धीरे जवाब देने लगी है। क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए शिवराज सरकार ने अनूठी पहल की है।

सीएम चौहान ने निर्देश देते हुए कहा है की रंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों का हौंसला बनाए रखने के लिए वहां मनोरंजन का इंतजाम किया जाए। जिसके बाद अब इन सेंटरों में मनोरंजन के साधनों से लोगों के लिए कई एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा क्योंकि कई अन्य स्थानों पर कोरोना जैसी महामारी से जीतने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद कारगर सिद्ध हो रहे हैं।मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए धार्मिक और सांस्कृतिंक आयोजन के साथ-साथ उन्हें अन्य ऐसे साधन उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे वह सभी क्वारंटाइन सेंटर्स पर घर जैसा अनुभव करेंगे। इसी के तहत कई सेंटर्स पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जा रहा हैं एवं लोगों को फ़िल्में दिखाई जा रहीं है।


Tags

Next Story