एमपी बीजेपी ने लांच किया इलेक्शन सॉन्ग, मोदी के मन में बसे एमपी.....

एमपी बीजेपी ने लांच किया इलेक्शन सॉन्ग,  मोदी के मन में बसे एमपी.....
X
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने के लिए एमपी बीजेपी ने लांच किया 4 मिनट 13 सेकेंड का इलेक्शन सॉन्ग।

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने के लिए एमपी बीजेपी ने इलेक्शन सॉन्ग लांच किया है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन उनकी लाड़ली बहना योजना और सीखो कमाओ योजना का जिक्र किया गया है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश बीजेपी के अधिकृत ट्विटर हैंडल से इस गाने को जारी किया गया है। एमपी इलेक्शन सॉन्ग सुनकर ही मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के मन में सवाल उठ रहा है कि पूरे सांग में महज पीएम मोदी का ही चेहरा क्यों नजर आ रहा है?

4 मिनट 13 सेकेंड के इस गाने के बोल हैं मोदी के मन में बसे एमपी, MP के मन में पीएम मोदी... । इस गाने में बताया गया है कि मध्यप्रदेश के विकास और उत्थान में गरीब कल्याण में पीएम मोदी का योगदान है। ट्विटर हैंडल पर लोग लगातार कमेंट कर रहें हैं कि मामा को गाने में क्यों नहीं रखा है कहीं मामा शिवराज को भाजपा साइड लाइन करने का सोच रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना मंत्री मंडल भी विस्तार किया है। चुनावी थीम सांग में अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा समेत अन्य वैश्विक नेताओं के साथ पीएम मोदी की मुलाकातों को भी जिक्र है।

Tags

Next Story