12 एग्जाम से पहले एमपी बोर्ड ने बदली गाइडलाइंस

12 एग्जाम से पहले एमपी बोर्ड ने बदली गाइडलाइंस
X

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच ९ जून से जारी होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को लेकर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल विशेष सतर्कता बरत रहा है l इसके लिए एमपी बोर्ड बार-बार गाइडलाइंस बदल रहा है l नई गाइडलाइंस के अनुसार अगर किसी विद्यार्थी का तापमान सामान्य से अधिक आता है या उसमें सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दिए तो परीक्षा केंद्रों पर बने आईसोलेशन कक्ष में बैठकर परीक्षा देनी होगी। इसके लिए परीक्ष केन्द्र पर एक अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा l

निर्देश में लिखा है कि तापमान अधिक पाए जाने या सर्दी-जुकाम वाले विद्यार्थियों को अलग बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी। साथ ही उन्हें परीक्षा के बाद कोरोना टेस्ट के लिए सलाह दी जाएगी। वहीं परीक्षा में शामिल सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य अमले की भी नियमित रूप से स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। ज्ञात हो कि 12वीं की परीक्षा 9 जून से प्रारंभ हो रही है। पहले दिन रसायनशास्त्र और भूगोल का पेपर होगा। परिवार के किसी सदस्य को कोरोना है या फिर परिवार का कोई सदस्य क्वारेंटाइन है l ऐसे परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. परीक्षा केंद्र में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एमपी बोर्ड ने ऐसे निर्देश दिए हैं







Tags

Next Story