MPBSE बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 10वीं में इंदौर की मृदुल पाल और 12 वीं में मौली नेमा टॉप किया

MP Board Result
भोपाल/वेबडेस्क। मप्र में 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्यालय से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 63.29% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.26% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।वहीँ जायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 55.28% रहा। जिसमें 52% लड़के और 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रहीं।
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम जारी करते हुए कहा की यह जीवन की परीक्षा नहीं है। अनुतीर्ण होने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। जिन्होंने सफलता प्राप्त की उन्हें बधाई। कम अंक के कारण असफलता हाथ लग रही है, तो फिर से परिश्रम करें। रुक जाना नहीं योजना में शामिल होकर सफल हो सकते हैं।
कला संकाय में मौली नेमा टॉपर -
12 वीं कला संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है। छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने स्टेट टॉप किया है। भोपाल की सोनाक्षी परमार और समिका वर्मा दूसरे स्थान एवं तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर की आर्या जिरया रही हैं।
विज्ञानं संकाय परिणाम -
विज्ञान संकाय में होशंगाबाद के नारायण शर्मा को पहला स्थान मिला, दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे, वहीँ नरसिंहपुर की प्राची पटेल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वाणिज्य संकाय का परिणाम
वाणिज्य संकाय में खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा की रानी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन पहले स्थान पर रहे। रीवा की शानवी सिंह राठौड़ दूसरे नंबर पर और भिंड की आयुषी जैन, इंदौर के आकाश पांडेय और रायसेन की अविष्का सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 01 मार्च से 27 मार्च 2023 के मध्य सम्पन्न कराई गई। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 63.29% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.26% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।
10 वीं में टॉप -
इंदौर की मृदुल पाल ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी और इंदौर की प्राची गढ़वाल, दूसरे स्थान पर रही। लियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे तीसरे स्थान पर रही।
5 लाख से अधिक विद्यार्थी पास -
इस साल 10 वीं में नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 परीक्षार्थी शामिल हुये ।इनमें 339441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 173290 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 515955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82335 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।
परीक्षा परिणाम की पूरी सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें - परीक्षा परिणाम
https://www.swadeshnews.in/pdf_upload/hsscstat-976061.pdf
