एमपीबोर्ड ने 12वीं के विद्यार्थियों को दी ये राहत...

एमपीबोर्ड ने 12वीं के विद्यार्थियों को दी ये राहत...
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सरकार ने 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को कराने का निर्णय पिछले दिनों लिया था। इस निर्णय के बाद से ही सरकार के पास दूसरे जिलों में फंसे विद्यार्थियों की शिकायते पहुंची थी। जिन्होंने लॉकडाउन के कारण वापिस आकर एग्जाम देने असमर्थता जाहिर की थी। लेकिन सरकार ने सभी विद्यार्थियों की इस समस्या का हल निकालते हुए निर्णय लिया है की जो विद्यार्थी जिस जिले में रह रहा है, वह वहीं से परीक्षा दे सकेगा।

एमपी बोर्ड के अध्यक्ष अनिल सुचारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जाे विद्यार्थी जहाँ है वही से परीक्षा दे सकेगा। लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों को 25 मई से 28 मई तक एमपी ऑनलाइन कियोस्क, पोर्टल या मंडल के मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन करना होगा। इसके बाद उन छात्रों की परीक्षा व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा तय की जाएगी।



Tags

Next Story