- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
एमपी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा से पहले पेरेंट्स के लिए जारी किये ये निर्देश
भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में स्थगित हुई एमपीबोर्ड की 12वीं की परीक्षा 9 जून से शुरू होने वाली है।कोरोना संकट के चलते बोर्ड विशेष सावधानियां बरती जा रही है। बोर्ड ने अब निर्णय लिया है की पेरेंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा की उनके बच्चे बीमार नहीं है। पेरेंट्स द्वारा यह सुनिश्चित करने के बाद ही बच्चे परीक्षा में अन्य बच्चों के साथ बैठ सकेंगे। यदि किसी बच्चे को सर्दी-खांसी, बुखार हुआ तो उसकी अलग कक्ष में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव रश्मि अरुण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिसके तहत पेरेंट्स को सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं है। अगर किसी विद्यार्थी को बुखार, सर्दी-खांसी है तो उसके पेरेंट्स को इसकी जानकारी देनी होगी। जिससे उसके लिए अलग कक्ष में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही उसे अपने साथ पानी की बोतल भी लानी होगी। परीक्षा हॉल में सेनिटाइज कराया जायेगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जायेगा।