- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मध्यप्रदेश 16.95 लाख वैक्सीन लगाकर देश में पहले पायदान पर : शिवराज सिंह
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान में मध्यप्रदेश में पहले दिन 16.95 लाख नागरिकों को कोरोना के टीके लगाए गए। यह देश में अब तक का एक दिन में लगाये गये टीकों का रिकार्ड है। वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन 16 लाख से अधिक टीके लगाकर मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के मुफ्त टीकाकरण के लिए प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
#MPVaccinationMahaAbhiyan के पहले दिन 16.95 लाख टीके लगाकर मध्यप्रदेश देश में पहले पायदान पर है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2021
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से हर भारतीय के #COVID19 के मुफ्त टीकाकरण के मानवीय निर्णय के लिए प्रदेश की 8 करोड़ जनता हृदय से आभार व्यक्त करती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि मप्र वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले 16.95 लाख टीके लगाकर मध्यप्रदेश देश में पहले पायदान पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से हर भारतीय के कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण के मानवीय निर्णय के लिए प्रदेश की 8 करोड़ जनता हृदय से आभार व्यक्त करती है।
16.95 लोगों ने टीके लगवाए -
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुरू हुए टीकाकरण महा-अभियान के पहले दिन मध्यप्रदेश में 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रत्येक जिले के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। लगभग सभी जिलों में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया गया। देर रात तक चले इस अभियान में प्रदेश के 16.95 लोगों ने टीके लगवाए।
जन-सहयोग के कारण ही संभव हुआ -
टीकाकरण का यह रिकार्ड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई लगातार अपील और विभिन्न वर्ग के लोगों से संवाद और उसमें मिले व्यापक जन-सहयोग के कारण ही संभव हुआ है। इस अभियान में मंत्री-मण्डल के सदस्यों के साथ ही सभी जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, कोरोना वॉलेंटियर्स और गणमान्य नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।