- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कोरोना कहर : मध्यप्रदेश पहुंचा चौथे स्थान पर, आकड़ा हुआ 1164
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण क मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश मे आज स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट के अनुसार आज 226 नए मरीज प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामने आये है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1164 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमित राज्यों की सूची में मध्यप्रदेश पांचवें से चौथे स्थान पर पहुच गया है।
आज आये मरीजों में सर्वाधिक 163 मामले इंदौर में मिले है। इंदौर में आज लगातार दूसरे दिन 150 से अधिक मरीज मिले है। जिसने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। इंदौर में संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन 800 पलंगों वाले दो नए अस्पतालों का इंतजाम किया है। हालांकि आज आये सभी मरीजों को पहले से ही प्रशासन ने अलग- अलग स्थानों पर क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन में रखा हुआ हैं। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। इंदौर में मिले संक्रमितों में से 65 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंदौर जिले में अब तक 39 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। जबकि 39 लोग ही अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
प्रदेश में संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर स्थित राजधानी भोपाल में आज 32 नए मामले सामने आये है। शहर में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना से लड़ाई तेज कर दी है। कंटेनमेंट और उसके आसपास के इलाके खासकर पुराने शहर में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। संक्रमितों का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की संख्या में भी इजाफा किया गया है। मंगलवार को 1500 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
इसके अलावा खरगौन में 39, खंडवा में 33, उज्जैन में 30, बड़वानी में 22, देवास में 17, होशंगाबाद में 16, मुरैना में 14, जबलपुर और विदिशा में 13-13, रतलाम में 12, रायसेन में 8, मंदसौर में 7, ग्वालियर और धार में 6-6, शाजापुर 5, आगर मालवा-छिंदवाड़ा में 4-4, श्योपुर 3, सतना-शिवपुरी में 2-2, टीकमगढ़-बैतूल-सागर और अलीराजपुर में अब तक संक्रमण के एक-एक मामले सामने आये है।
65 स्वस्थ हुए-
इंदौर में 39, भोपाल 3, उज्जैन 5 , खरगोन 2, जबलपुर 5, मुरैना 7 शिवपुरी,ग्वालियर, खरगौन में 2-2 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
55 की मौत -
इंदौर 39, उज्जैन 6, भोपाल 5, खरगोन 5, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक की मौत हो चुकी।