- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3138, एक हजार से अधिक हुए स्वस्थ
भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही चला जा रहा है। बुधवार देर रात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3138 पर पहुंच गई। प्रदेश में इस संक्रमण से अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1681 हो गई है। वहीँ भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 605 पहुँच गया हैं। प्रदेश में कल देर ात जारी हुए बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 27, भोपाल में 34, जबलपुर में तीन, धार जिले में एक, खंडवा में एक, मंदसौर में 4, बुरहानपुर में 4, देवास में चार, रतलाम में चार, शाजापुर में एक, ग्वालियर में पांच, शिवपुरी में एक और नीमच में चार मामले पाए गए हैं।
प्रदेश में अब तक ग्रीन जोन में शामिल रहा नीमच जिला चार लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद ऑरेंज जोन में आ गया। जानकारी के नुसार यहां 46 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेज गए थे। जिसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आई थी। इसी के साथ ग्रीन जोन में शामिल रहे झाबुआ जिले में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है। जिले के पेटलावद के गांव नाहरपुरा की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।