- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मप्र में कल लागू हो सकती है आचार संहिता, निर्वाचन आयोग ने बुलाई कलेक्टर कांफ्रेंस
माना जा रहा है कि कल प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है।मप्र में प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। राजनीतिक दलों से लेकर आम जन तक सभी को अब चुनावों की तारीखों के ऐलान का इन्तजार है। इसी बीच कल शुक्रवार 6 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है। जिसमें सभी निर्वाचन अधिकारी एवं मीडिया के नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के दिए निर्देश।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसकी सभी तैयारियां कर ली है। वहीं सरकार ने भी बुधवार देर रात कैबिनेट बैठक करके सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कल प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है।
बता दें कि साल 2018 में भी निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर को चुनाव का ऐलान किया था। इसी लिहाज से माना जा रहा है कि एक-दो दिन में मप्र में आचार संहिता लागू सकती है।