दीपावली पर शिवराज सरकार देगी सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा...

दीपावली पर शिवराज सरकार देगी सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा...
X
दीपावली से पहले मिलेगी सातवें वेतन आयोग की बकाया तीसरी किश्त की 25 फीसदी राशि

भोपाल। प्रदेश में शिवराज सरकार दीपावली के शुभ अवसर पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही ही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की बकाया राशि की तीसरी किश्त का 25 प्रतिशत हिस्सा उनके खाते में दीपावली के पहले पहुंचा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा भी की है कि 40 हजार रुपये प्रतिमाह से कम वेतन वाले कर्मचारियों को 'त्योहार एडवांस' के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने आज सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा - 'मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने कोविड-19 की चुनौती से लडऩे में आपने हरसंभव सहयोग दिया। अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे, लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में कहा -' हमने यह भी तय किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40 हजार रुपये मासिक से कम है, उनको अब 10 हजार रुपये त्योहार एडवांस दिया जायेगा। यह त्योहार एडवांस आप 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि - 'मैंने पहले ही कहा था अस्थाई रूप से एरियर और इंक्रीमेंट रोके गए हैं, लेकिन इसकी एक-एक पाई सभी कर्मचारी भाई-बहनों की दी जायेगी। आप अपने आने वाले त्योहारों को हर्ष और उल्लास के साथ मनायें। आप सभी को दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली की अग्रिम बधाई, शुभकामनाएं!'




Tags

Next Story