MP June 20 Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर मौसम ने ली करवट, भोपाल इंदौर समेत कई जगहों पर चली आंधी, जानिए अपने जिले का हाल

MP June 20 Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर मौसम ने ली करवट, भोपाल इंदौर समेत कई जगहों पर चली आंधी, जानिए अपने जिले का हाल
X
MP June 20 Weather Update: जबलपुर और छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 38 जिलों में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

MP June 20 Weather Update: भोपाल। प्रदेश में प्री-मानसून की सक्रियता के चलते बुधवार को कई शहरों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलीं। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

जबलपुर और छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 38 जिलों में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। भोपाल में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, "इस समय बिजली गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं। एडवाइजरी जारी की गई है।

आसमान में काले बादल छाने पर किसान सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। समूह में न बैठें और हरे पेड़ों के नीचे खड़े होने या पशुओं को वहां खड़ा होने से बचें।" वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मौजूदा मौसम की स्थिति पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण है और ऐसा ही मौसम जारी रहने की उम्मीद है।

बुधवार को ग्वालियर मध्य प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीर्ष 10 सबसे गर्म शहरों में शिवपुरी, शहडोल, रीवा, चित्रकूट, कटनी, पृथ्वीपुर, नरसिंहपुर, राजगढ़ और सीधी शामिल हैं। पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य स्थानों में सिवनी में 30.6 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा में 32.5 डिग्री सेल्सियस और बैतूल में 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पंढुर्ना, बैतूल, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी और उमरिया में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर के लिए गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Tags

Next Story