कांग्रेस की अधिकार यात्रा पर मंत्री सारंग का तंज, कहा- वोट के लिए आदवासियों का उपयोग किया

कांग्रेस की अधिकार यात्रा पर मंत्री सारंग का तंज, कहा- वोट के लिए आदवासियों का उपयोग किया
X

भोपाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की अधिकार यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि यह आदिवासियों के अधिकार दिलाने की यात्रा नहीं है, बल्कि 10 जनपद के माध्यम से कमलनाथ के अधिकार सुरक्षित रहें, कांग्रेस में उनकी हैसियत बनी रहे, दोनों पदों पर वो बने रहे इसलिए यात्रा निकाल रहे हैं।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस अधिकार यात्रा पर विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक में उपयोग किया है। शिव भानु को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनने दिया, फूल सिंह बरैया की जगह दिग्विजय सिंह को राज्यसभा सांसद चुना। मंत्री सारंग ने कहा कि हमने आदिवासी योजनाओं की कल्याण की बात की थी तो 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी थी।

पिछड़ा वर्ग आयोग पर दिया बड़ा बयान -

पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसकी तारीफ कांग्रेस को करना चाहिए राजनीति नहीं, हमने अपने वादे को निभाया है। कमलनाथ ने झुनझुना पकड़ाया था, एक तरफ घोषणा की थी और पीछे के दरवाजे से जाकर रोक लगा दी थी। पहले आरक्षण का झुनझुना पकड़ाया, घोषणा की और खुद ने फिर कोर्ट से स्टे लगवा दिया, सरकार की तरफ से किसी वकील ने पैरवी तक नहीं की।

दिग्विजय पर साधा निशाना -

आंदोलनो की रूप रेखा तैयार करने पर दिग्विजय सिंह को मिली कमान पर उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि नकारात्मकता की बात होगी तो दिग्विजय सिंह का नाम आएगा। जन कल्याण योजना के लिए अगर दिग्विजय सिंह को कमान दी जाती तो हमें अच्छा लगता, लेकिन व्यक्ति की योग्यता के अनुसार ही कमान दी जाती है। जो सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन चलाने की कमान दिग्विजय जी को दी गई है उससे मुझे डर है कि कहीं ये पाकिस्तान के द्वारा दिखाया क़दम न हो। कांग्रेस का अंदरुनी मामला है कि वह किस कार्यकर्ता को क्या काम देते हैं। लेकिन मुझे डर है जो सेना पर सवाल उठाते हों, जो देश की शांति को भंग करना चाहते हों ऐसे दिग्विजय जी को ऐसी ज़िम्मेदारी देना कहीं न कहीं गंभीर मामला है इसके आने वाले समय में क्या परिणाम होंगे यह देखना पड़ेगा।

Tags

Next Story