- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
MP Nursing College Scam: इस सरकारी कॉलेज का नाम बताने वाले को NSUI देगा 1 लाख रुपए!
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों से जुड़ा फर्जीवाड़ा एक बड़े घोटाले के रूप में सामने आ रहा है। हाल ही में इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) द्वारा 2024-25 सत्र के लिए जारी मान्यता सूची में कई फर्जी कॉलेजों के नाम शामिल होने का खुलासा हुआ है।
यह मामला न केवल शिक्षा क्षेत्र बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की साख पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि भोपाल में सूचीबद्ध एक फर्जी नर्सिंग कॉलेज का पता लगाने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
क्या है मामला?
इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा जारी की गई सूची में 'रानी दुर्गावती कॉलेज, नियर हाई कोर्ट, भोपाल' नामक कॉलेज को मान्यता दी गई है, लेकिन यह कॉलेज जमीन पर अस्तित्व में ही नहीं है।
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस खुलासे पर बात करते हुए कहा कि “2023 में शुरू हुई सीबीआई जांच की पहली रिपोर्ट ने गड़बड़ियों की पोल खोली थी, लेकिन अब दूसरी रिपोर्ट ने हालात और गंभीर कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 667 नर्सिंग कॉलेजों में से 309 को डेफिसिएंट (अपर्याप्त) घोषित किया गया है।
भ्रष्टाचार और फर्जी मान्यताएं
रवि परमार ने नर्सिंग काउंसिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई द्वारा डेफिसिएंट बताए गए कई कॉलेजों को INC ने 2024-25 के लिए मान्यता दे दी। यह दिखाता है कि कॉलेज संचालकों और काउंसिल के बीच गहरी मिलीभगत है।
उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक कई फर्जी नर्सिंग कॉलेज लाखों छात्रों को डिग्रियां बांट चुके हैं। इन डिग्रियों की भी जांच की जानी चाहिए।
NSUI की मांगें
एनएसयूआई ने नर्सिंग घोटाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए कुछ प्रमुख बिंदु सामने रखे हैं। इनमें 2005 से अब तक जारी की गई सभी नर्सिंग डिग्रियों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करना शामिल है।
साथ ही, सभी अनुपयुक्त (डेफिसिएंट) कॉलेजों को तुरंत बंद करने की मांग की गई है। एनएसयूआई ने भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों, दलालों और संस्थानों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।
इसके अलावा, फर्जी कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैकल्पिक संस्थानों में स्थानांतरित करने की बात कही गई है। अंत में, नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त निगरानी तंत्र स्थापित करने की मांग भी की गई है।
साथ ही की इनाम की घोषणा
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने 2024 - 25 सत्र की मान्यता सूची जारी की। उन्होंने बताया कि इस सूची में 'रानी दुर्गावती कॉलेज, नियर हाई कोर्ट, तहसील भोपाल, जिला भोपाल' का नाम भी शामिल है। एनएसयूआई ने इस कॉलेज को खोजने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
नर्सिंग शिक्षा पर सवाल
इस फर्जीवाड़े ने न केवल नर्सिंग शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अब सभी की नजरें सरकार और जांच एजेंसियों पर हैं, जो इस मुद्दे को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगी।