- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
एमपीबोर्ड जल्द जारी करेगा 10 वीं का रिजल्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने के बाद परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार जून माह के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है। लॉकडाउन के पहले आयोजित हुई सभी परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभगपूरा हो चुका है ।अब रिजल्ट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते 10 वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित हो सकता है।
दरअसल, कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए एमपीबोर्ड ने 10वीं की बची हुई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद सीएम चौहान ने इन परीक्षाओं में छात्रों को नरल प्रमोशल देने का फैसला किया है।इसके लिए दोनों विषय में सभी विद्यार्थियों(students) को पास किया जाएगा। वहीं, लॉकडाउन से पहले ली गई परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से जारी है। इसमें 10वीं का 70 फीसदी हो चुका है, ऐसे में अधिकारियों ने संकेत दिए है कि जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है।