- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कांग्रेस की नीति, नियत और नेताओं पर उठाये सवाल
भोपाल। प्रदेश में उपचुनावों से पहले सियासत दिनोंदिन गर्माती जा रही है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे है। कांग्रेस प्रदेश सरकार को किसानों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ लगातार ट्वीट कर किसानों की आत्महत्या के मामले में सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
कमलनाथ द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए उसकी नीति, नीयत और नेताओं पर सवाल उठाये हैं। गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने आज कमलनाथ द्वारा किसानों की आत्महत्या पर की जा रही राजनीति पर तंज कस्ते हुए कहा , मौत कोई हो दुखद होती है, कैसी भी हो पीड़ादायी होती है और मौत के ऊपर राजनीति करना उससे भी ज्यादा पीड़ादायक है। उन्होंने कहा की राहुल गांधी ने 10 दिनों में 2 लाख रुपये का कर्ज माफ का कहा था, मगर झूठ का सहारा बांधने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को कर्जमाफी के नाम पर सपना दिखाया और किसानों को धोखा दिया।
रेत का अवैध खनन नहीं रोक पाए -
उन्होंने गोविन्द सिंह द्वारा निकली जा रही यात्रा पर कहा ये वही गोविंद सिंह है जिन्होंने कमलनाथ सरकार में सरकार में मंत्री रहते हुए जनता से माफी मांगी थी कि हम रेत का अवैध खनन नहीं रोक पाए। यदि उस समय पदयात्रा निकाली होती तो परिणामदायी होती है। आज प्रदेश जानता है कि वे पदयात्रा क्यों निकाल रहे हैं?
"का वर्षा जब कृषि सुखाने!"
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 7, 2020
ये वही गोविंद सिंह जी है जिन्होंने @OfficeOfKNath सरकार में मंत्री रहते हुए जनता से माफी मांगी थी कि हम रेत का अवैध खनन नहीं रोक पाए। यदि उस समय पदयात्रा निकाली होती तो परिणामदायी होती है। आज प्रदेश जानता है कि वे पदयात्रा क्यों निकाल रहे हैं?@INCMP pic.twitter.com/ONFqQGDbmt
अधिक सावधानी की आवश्यकता -
गृहमंत्री ने कोरोना महमारी की बढ़ते भय पर कहा की यह सच है कि जब से सावधानी घटी है तब से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। लोगों को अब और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार लोगों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरत रही है। सभी प्रकार के इलाज मुफ्त है। सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि गंभीरता से सावधानी रखें।