गृहमंत्री का कमलनाथ पर पलटवार, सौदेबाजी का आरोप हताशा का प्रतीक

गृहमंत्री का कमलनाथ पर पलटवार, सौदेबाजी का आरोप हताशा का प्रतीक
X

भोपाल। प्रदेश में रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने के बाद ही राजनीतिक बयानबाजी जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा भाजपा पर खरीद- फरोख्त का आरोप लगाने के बाद गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा की कमलनाथ जी आशंकाओं से ग्रसित है। उन्होंने कहा की भाजपा ने कभी कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश नहीं की बल्कि कमलनाथ जी ने ही इस खेल की शुरुआत की थी।गृह् मंत्री ने दावा किया की प्रदेश में भाजपा की सरकार बहुमत से बनने जा रही है।

उन्होंने कहा की कमलनाथ जी विधायकों से सौदेबाज़ी का नया आरोप उनकी हताशा का प्रतीक है। यदि उनके पास कोई प्रमाण है तो पेश करें। कल्पनाओं के आधार पर इस तरह से कुछ भी कह देना उन्हें शोभा नहीं देता।असल में कांग्रेस विधायकों का का उन पर भरोसा खत्म हो गया है। दरअसल 11 नवंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उनकी प्रदेश से विदाई होगी।

कमलनाथ ने लगाया था आरोप -

बता दें की पूर्व सीएम ने कमलनाथ ने भाजपा पर विधायकों की खरीद -फरोख्त का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कई निर्दलीय और कांग्रेस विधायकों ने उन्हें इस बात की सूचना दी है। विधायकों द्वारा फोन करके ये जानकारी दी जा रही है कि भाजपा के लोग उनसे संपर्क करके तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं।




Tags

Next Story