कांग्रेस परिस्थितियों के कारण और झूठ बोलकर सत्ता में आई थी : नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस परिस्थितियों के कारण और झूठ बोलकर सत्ता में आई थी : नरोत्तम मिश्रा
X

भोपाल। विश्व नवाचार दिवस के अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा की। गृह मंत्री ने कहा की रोना संकटकाल में मध्यप्रदेश पुलिस, हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ मीडिया ने जिस तरह साहस के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है, वो सराहनीय है। इसी के साथ प्रदेश के स्किल डेवेलोप पर बात करते हुए उन्होंने FIR आपके द्वार की भी सराहना की।

उन्होंने कहा की इस नवाचार के माध्यम से मध्यप्रदेश एफआईआर और चालान मामले में देश का पहला राज्य बन गया है। पहले मुजरिम को शिकायत की कॉपी दी जाती थी, लेकिन पीड़ित पक्ष को नहीं दी जाती थी, अब हमारी बीजेपी सरकार ने पीड़ितों को भी कॉपी देने का प्रावधान कर दिया है। उन्होंने कहा की कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इसका संक्रमण रोकने के लिए सरकार और पुलिस के साथ-साथ हम सभी को सावधानी बरतते रहने की ज़रूरत है।

राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक पर मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं की चिंता कर रही हैं और बहन बंगले की चिंता में डूबी हैं, ये पार्टी की चिंता कर रहे हैं तो बहुत है। टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वाले लोग जनता का विश्वास खो चुके हैं। नरोत्तम ने कहा कि राहुल गाँधी युवाओं को उभरने नहीं देते, 75 साल के बुजुर्गों को सत्ता सौंपते हैं। काँग्रेस तो परिस्थितियों के कारण और झूठ बोलकर सत्ता में आई थी। अब जैसे मध्यप्रदेश में खुद ही टूटकर बिखर गई वैसे ही राजस्थान में टूट रही है।

लक्ष्मण सिंह के बयां पर पलटवार करते हुए मिश्रा ने कहा की यदि कांग्रेस नेता लक्षमण सिंह के पास किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं।वह सार्वजनिक करें, तथ्य छिपाना भी गलती है। बड़े भाई की तरह हवाई बयान न दें।







Tags

Next Story