डकैती की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार
X

भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाताबी.एच.ई.एल. में स्थित गणेश मंदिर के पास डकैती की योजना बना नहं आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से 2 तलवार सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बी.एच.ई.एल परिसर में गणेश मंदिर के पीछे खंडहर क्वाटर में पांच-छ: लोग धारदार हथियारों के साथ उपस्थित हैं तथा एस.ओ.एस. के पीछे गोपाल नगर पिपलानी में डकैती डालने की तैयार योजना बना रहे हैं। मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी पिपलानी निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन पार्टी बनाईं। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर सभी बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विनोद पुत्र राजेश रघुवंशी 24 साल निवासी आरोन अशोक नगर, हरिसिंह उर्फ छोटी खुजाल पुत्र सूरज सिंह उम्र 19 साल नि. वाजपेई नगर शाहजहानाबाद भोपाल, विनय परते उर्फ कालू पुत्र मूलचन्द परते उम्र 26 साल नि. कन्या स्कूल के पास बरखेडा पठानी भोपाल, हेमन्त उर्फ गोलू पुत्र पृथवी सिंह 22 साल नि. ग्राम पेकलोन थाना राहतगढ जिला सागर और रोहित सिंह उर्फ बड़ी खुजाल पुत्र सूरज सिंह उम्र 24 साल नि.वाजपेई नगर शाहजहानाबाद भोपाल बताए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिले दो तलवार, एक एक गैती, एक टार्च जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

32 अपराधी जिला बदर

भोपाल। न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जिला भोपाल ने आदेश जारी कर 27 अप्रेल को जिले के 32 अपराधियों को जिलाबदर घोषित किया है। जिन अपराधियों को जिला बदर घोषित किया है, उनमें बलवीर ठाकुर, सलमान उर्फ बिल्ली, लूली उर्फ नौसाद, बिलाल, मुजीब, अहमद शाह उर्फ चप्पे, हनी सिंह उर्फ देवेन्द्र सिंह, आमिर खान उर्फ आमिर उर्फ लाला उर्फ मोटा, आबिद खान, मोहम्मद फैसल खान, संतोष मेढ़े उर्फ बोरा उर्फ संजू, प्रमोद उर्फ छोटू, गुलशन पंथी, रिजवान उर्फ गोल्डन, सलमान उर्फ काला, एम.वेंकटेश उर्फ टिग्गी उर्फ बेली, शादाव उर्फ काले, आकाश साहू, मंसूर, प्रदीप विश्वकर्मा, नरेश ओसवाल, अजीज उर्फ अज्जू, इंदल सिंह, अकबर उर्फ पासा, मुजाहिद, फरहान उर्फ फरमान, हनी उर्फ गुड्डा, रोहित कुशवाह, प्रवीण सोनोने, नंद कुमार उर्फ गुड्डी और विशाल उर्फ जगीरा।

Next Story