सबसे युवा वोटर

सबसे युवा वोटर
X

भोपाल/राजनीतिक संवाददाता। लोकसभा चुनाव का रण आरंभ हो चुका है। ऐसे में देश की राजनीति में सक्रिय प्रमुख राजनीतिक दल अपनें-अपने दांव-पेंच भिड़ाने में जुट गए हैं। सभी का फोकस युवा मतदाओं यानि पहलीबार मतदान करने वाले मतदाताओं पर है। प्रदेश में 18 से 30 साल की आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या करीब 1.5 करोड़ है। जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस युवा मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। राजधानी की लोकसभा सीट सहित प्रदेशभर की 29 लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता हार और जीत में अपनी निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। भोपाल लोकसभा सीट पर 56 हजार नए मतदाता जुड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश में नए मतदाताओं की संख्या 10 लाख के करीब है। जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां युवा मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 18 से 30 साल की आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या करीब 1.5 करोड़ है। जिसके चलते दोनों ही मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस युवा मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद अपने मंत्रिमंडल में जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, सचिन यादव, कमलेश्वर पटेल जैसे कई युवा नेताओं को स्थान देने के पीछे मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा यही रही है, कि लोकसभा चुनाव में इनके जरिए युवा मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में ला सकें। वहीं कांग्रेस सरकार युवा स्वाभिमान योजना के जरिए युवाओं को लुभाने की कोशिश में जुटी है। वहीं भाजपा भी लगातार युवा मतदाताओं से संपर्क साधने के लिए अभियान चला रही है। भाजपा के साथ खास बात यह है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं की पसंद बन कर उभरे हैं। इसके अलावा भी भाजापा की युवा इकाई के जरिए भाजपा महाविद्यालय स्तर तक युवा मतदाताओं के बीच अपना संदेश पहुंचाकर पैठ बनाने में सफल रही है।

युवा मतदाताओं की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या युवाओं की है। प्रदेश में 18 से 30 साल आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 51 लाख 40 हजार 89 मतदाता है। आयु वर्ग के हिसाब से देखा जाए, तो सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या 20 से 29 साल के आयु वर्ग की है। जीत-हार की भूमिका में युवा मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

विधानसभा के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी

विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में 9 लाख 68 हजार 941 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल के 7 विधानसभा क्षेत्रों और सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 51 हजार 929 थी, जो अब बढक़र 21 लाख 8031 हो गई है। माना जा रहा है कि यह नए मतदाता हार और जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो पिछले 5 सालों में मतदाताओं की संख्या में 6.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

किस वर्ग के कितने मतदाता

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,360,554

♦ 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता- 1.37,79,535

♦ 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाता- 1,31,83,982

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के मन की बात

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व यानी लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह है। शहर के युवाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर देश में सरकार बनाने की बात कही है। इस दौरान अधिसंख्य युवाओं ने नरेंद्र मोदी तो कुछ ने राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया है। युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने छात्रों को लैपटॉप और मेधावी छात्र योजना बनाई है। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। इसलिए उनका वोट भाजपा को जाएगा, जबकि कुछ छात्रों ने राहुल गांधी को मौका देने की बात कही है। छात्रों ने बताया कि वह पहली बार वोट देने वाले हैं, तो मन में अजीब सी उत्सुकता और काफी अच्छा लग रहा है। ज्यादातर युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वोट देने का बात कही है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि राहुल गांधी को वोट देने के बारे में अभी सोचा भी नहीं है।

Next Story